चंडीगढ़- महम के विधायक बलराज कुंडू पर गुरुग्राम में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज उनके समर्थकों ने सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया और लघु सचिवालय पहुँच राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप एफआईआर रद्द करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी की कि अगर कुंडू पर कोई कार्यवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बरोदा उप- चुनाव के बाद सरकार गिर जाएगी।
अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के अधिकतर मंत्री विधायक अपनी सरकार से खुश नहीं हैं और बरोदा उप-चुनाव के के परिणाम के बाद खट्टर सरकार गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला किसान हितैषी नहीं हैं। अगर वो किसान हितैषी होते तो अब तक समर्थन वापस ले लिए होते।
Post A Comment:
0 comments: