नई दिल्ली- राजस्थान में मंदिर के पुजारी को जिन्दा जलाने वाले मामले में अब पुजारी के परिजन अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं और पुजारी के परिजनों की मांग है कि सभी आरोपी गिरफ्तार हों और आरोपियों का समर्थन करने वाले पटवारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो। 50 लाख का मुआवज़ा और एक सरकारी नौकरी की भी मांग की जा रही हैं। करौली के SDM का कहना है कि मौत के दो दिन हो गए हैं और उनके (पुजारी बाबूलाल) अंतिम संस्कार के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं, उन्होंने प्रशासन और राज्य सरकार से कुछ मांगें रखी हैं हमने उच्च अधिकारियों के जरिए सरकार को मांगों से अवगत कराया है।
इस मामले को लेकर दिल्ली के भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया पर पुजारी के परिजनों के लिए आर्थिक मदद का अभियान चलाया है। मिश्रा ने लिखा था कि राजस्थान में जिन पुजारी जी को जिंदा जला दिया गया उनके परिवार में चार छोटी बेटियां हैं। उनके परिवार की मदद के लिए पूरी दुनिया से लोग हेल्प कर रहे हैं। कपिल मिश्रा का ये अभियान रंग लाया है और अब तक 2018742 डोनेशन आ चुका है। बहुत कम समय में ये पैसे इकट्ठे हुए हैं। चार घंटे पहले 15 लाख रूपये थे जो अब 20 लाख से ज्यादा आ गए हैं।
दोस्तों, 15 लाख रुपये आ चुके हैं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 10, 2020
₹15,00,000 already raised
राजस्थान में जिन पुजारी जी को जिंदा जला दिया गया उनके परिवार में चार छोटी बेटियां हैं
उनके परिवार की मदद के लिए पूरी दुनिया से लोग हेल्प कर रहे हैं
Click & Donate https://t.co/W7wkZxTGCJ
Post A Comment:
0 comments: