नई दिल्ली- 10 लोग कहीं बैठे हों तो जरूरी नहीं सब आपके बहुत खास ही हों। शायद यही वजह है कि बरेली क्राइम ब्रांच के कई जवान सस्पेंड हो गए। अवैध वसूली की बंदरबांट का वीडियो आपीएएस अमिताभ ठाकुर ने वायरल किया था। अब जानकारी मिल रही है कि वीडियो की जांच के बाद एसएसपी ने 10 आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वायरल वीडियो में क्राइम ब्रांच के सिपाही और दारोगा आपस में वसूली का पैसा आपस में बांटते हुए दिखाई दे रहे थे।
एसएसपी ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट पुलिस वालों को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक वीडियो पोस्ट कर एसएसपी बरेली की सराहना की है।
क्राइम ब्रांच संबंधित शिकायतों तथा विडियो पर एसएसपी @bareillypolice द्वारा की गयी त्वरित एवं ठोस कार्यवाही की सराहना करता हूँ. कृ सूचनार्थ @adgzonebareilly @igrangebareilly @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/4ivvfYBpbp
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) October 14, 2020
Post A Comment:
0 comments: