नई दिल्ली- फिल्म सिटी महाराष्ट्र के मुंबई में है इसलिए वहाँ की सरकार को इस पर नाज है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जो कुछ हो रहा है और जैसे-जैसे बड़े ड्रग्स माफिया गिरफ्तार किये जा रहे हैं और महाराष्ट्र सरकार उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है उसके बाद मुंबई फिल्म सिटी और महाराष्ट्र सरकार पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान से महाराष्ट्र सरकार हिल गई होगी क्यू योगी ने एलान कर दिया है कि देश की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश के नोयडा में बनाएंगे।
योगी ने कहा कि देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है। उत्तर प्रदेश यह जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। फ़िल्म सिटी के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा। यह फ़िल्म सिटी फ़िल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।
Post A Comment:
0 comments: