नई दिल्ली- कृषि अध्यादेशों के विरोध में आज किसान संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है। फिलहाल कई राज्यों में बंद का कोई असर नहीं है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बंद का असर दिख रहा है। पंजाब में किसानों ने कई दिन से रेल रोको आंदोलन शुरू कर रखा है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ पंजाब के अमृतसर में कृषि बिलों के खिलाफ किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन चल रहा है और अब भी किसान रेल ट्रक पर बैठे हैं।
पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि वे कृषि बिल के खिलाफ बंद के दौरान सभी कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान धारा 144 के उल्लंघन के लिए कोई FIR दर्ज नहीं की जाएगी। जानकारी मिल रही है कि पंजाब के किसान हाइवे पर पहुँच गए हैं।
Punjab: Farmers, under the aegis of Bharatiya Kisan Union and Revolutionary Marxist Party of India (RMPI), block Amritsar-Delhi National Highway near Phillaur in Jalandhar, in protest against #FarmBills passed in the Parliament. pic.twitter.com/6zsXZ5VhnW— ANI (@ANI) September 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: