नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच-करते करते केस में नया मोड़ आता चला जा रहा है। ड्रग केस में जेल गईं रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत विशेष NDPS अदालत ने 6 अक्तूबर तक बढ़ाई है तो अब एक और अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है जिनका नाम दिया मिर्जा है। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है जिन्होंने लिखा है कि दिया मिर्जा को भी समन भेजने की तैयारी चल रही है। इस खबर पर दिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैंने कभी भी नारकोटिक्स या वर्जित पदार्थ का पूरे जीवन में किसी भी तरह से सेवन नहीं किया है. इस तरह की फालत/मनगढ़ंत रिपोर्टिंग का मेरी छवि पर सीधा असर पड़ रहा है मेरे करियर को नुकसान पहुंच रहा है जिसे मैंने कई वर्षों की कड़ी मेहनत से बनाया था।
सुशांत सिंह की मौत निःसंदेह दुखद घटना है , मगर अब एक बात तो माननी पड़ेगी की सुशांत सिंह ने मर कर भी चीन और पाकिस्तान के ड्रग माफिया जो हमारे देश के युवा शक्ति ,अनगिनत युवक , युवतियों को नशा के दलदल में धकेल कर बर्बाद करने की साजिश को नाकाम कर दिया ।— Speak Truth (@SpeakTr49260286) September 22, 2020
इसके पहले एनसीबी ने दीपिका पादुकोण को समन भेजा था। दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश में ये चैट हुआ था।
D to K: क्या तुम्हारे पास माल है?
K reply: है, लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।
K writes: अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
D writes: हां, प्लीज।
K writes: अमित के पास है, वह रखता है।
D writes: Hash न?
D writes: गांजा नहीं।
K writes: कोको के पास तुम कब आ रही हो।
D writes: साढ़े 11 से 12 के बीच।
Post A Comment:
0 comments: