नई दिल्ली- कोरोना को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है। अब भी देश में रोजाना 70 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। देश की जनता को कोरोना से बचा रहे डाक्टरों के बारे में भी बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम सरकार के तमाम दावों पर पलीता लगा रहा है। दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल के डाक्टरों को 106 दिनों से पेमेंट नहीं मिली है। अस्पताल के डाक्टर अब भी अपनी सेवायें दे रहे हैं लेकिन दिल्ली नगर निगम के खिलाफ ऑनलाइन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पीपीई किट पहने एक डॉक्टर की 106 दिन से वेतन न मिलने वाले पोस्टर के साथ वाली तस्वीर भी लोगों द्वारा साझा की जा रही है।
Doctors on COVID duty at Delhi’s Hindu Rao hospital, not paid salary for 3 months, protest against North MCD administration. As they take protest online, will regularly post pictures with such texts— ‘Doctors on Covid duty, Unpaid Day... day will be updated. @IndianExpress pic.twitter.com/UsSyMQZy2s— Abhinav Rajput (@Abhinavrt) September 29, 2020
जानकारी के मुताबिक़ इन डाक्टरों को 15 जून तक का वेतन मिला है। उसके बाद से कोई वेतन नहीं दिया गया है। डाक्टरों की मुताबिक़ इतने समय से वेतन ने मिलने के कारण बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मानसिक तौर पर दबाव बढ़ता है। कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मान तो मिला है। लेकिन डॉक्टरों को वेतन के लिए लड़ना पड़ रहा है।
Post A Comment:
0 comments: