Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA-30 Insp विमल को बड़ी कामयाबी, होटल में कैसीनो, 2 लड़कियों सहित 12 लोगों को दबोचा 

cia-30-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद-  फरीदाबाद से एक बड़ी खबर आ रही है जहां  Oyo होटल में कसीनो चल रहा था और क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की रेड में दो लड़कियों सहित 12 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 


फरीदाबाद के  एरिया NIT के एक Oyo होटल में चल रहा था कसीनो |

पुलिस तहकीकात में कई और नामी लोगो का नाम आ सकता है सामने |

1470 कसीनो चिप(टोकन) 735000/- कीमत , 103450/- नकद रुपये, 101 ताश पत्ते, बरामद |

. खेलने वाले फन्टरो(खिलाड़ी) को रिझाने के लिए करते थे विदेशी लड़कियों का इस्तेमाल 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 के प्रभारी इंस्पेक्टर विमल राय ने बताया कि फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 द्वारा फरीदाबाद के नीलम बाटा रोड स्थित Oyo होटल में कसीनो पकड़ा गया है। इंस्पेक्टर विमल के मुताबिक़ हमें  सुचना मिली थी की NIT में एक होटल में कसीनो जुआ चल रहा है उच्च अधिकारियो के दिशानिर्देश अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार की रात को छापे मारी कर कसीनो खेल रहे 12 लोगो को गिरफ्तार किया है |जिनमे दो लड़कियां भी शामिल है। 

पूछताछ में मुख्य आरोपी निकेत आजाद उर्फ मनीष पुत्र पृथ्वी राज ने बतलाया की होटल किराये पर लेकर कसीनो खिलाता हु जो मै किराये पर लाई गई लड़कियों से  खेलने वाले फन्टरो (खिलाड़ी) को खेल शुरू होने से पहले ही बोली के हिसाब से चिप(टोकन) बिकवा देता हु ,  जिनकी कीमत 100 रूपये से 2000 रूपये तक होती है रात को खेलते समय सभी खिलाड़ी अपने टोकन को लेकर गेम खेलते है  टोकन हार जाने या जीत जाने पर अगले दिन दिन में ही हिसाब कर देता हूं | 
हर बार अलग अलग फ़ार्म हाउस, होटल का कमरा इत्यादि बुक करवाया जाता था ताकि पुलिस को इस काम की भनक ना लगे इसके लिए हर रोज रात को अलग अलग जगह का चुनाव किया जाता था जिसकी लोकेशन खिलाडियों के पास व्हाट्स एप ग्रुप पर भेज दी जाती थी |

क्राइम ब्रांच सैक्टर 30 की टीम ने 

1. नितिन पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी मकान नंबर 726 राजा गार्डन ओल्ड फरीदाबाद 

2. अंकित पुत्र श्री राजेंद्र निवासी मकान नंबर 1814 सेक्टर 28 फरीदाबाद

3. अनिल पुत्र दुलीचंद निवासी मकान नंबर 2N/21 एनआईटी फरीदाबाद

4. हरनेक सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी मकान नंबर 18 न्यू एक्सटेंशन एनआईटी फरीदाबाद

5. अनुराग शर्मा पुत्र वासु नंद शर्मा निवासी मकान नंबर पी 82 एसजीएम नगर फरीदाबाद

6 . फिरोज पुत्र बालू निवासी भगंदर कॉलोनी नेकपुर फरीदाबाद

7. संदीप गुप्ता पुत्र महेंद्र कुमार गुप्ता निवासी मकान नंबर 240 गगन विहार दिल्ली 

8. अमित पुत्र कैलाश चंद निवासी मकान नंबर 9/5  ओल्ड फरीदाबाद

9. जतिन कुमार पुत्र सुरजीत कुमार निवासी मकान नंबर 38 एनआईटी 2 फरीदाबाद 

10. निकेत आजाद पुत्र पृथ्वीराज आजाद निवासी मकान नंबर 3A/ 83 एनआईटी फरीदाबाद

11.योजना विश्वकर्मा पुत्री डंबर बहादुर विश्वकर्मा निवासी पंचशील विहार मालवीय नगर दिल्ली 

12. संगमु पुत्री कर्मा भुटिया निवासी पंचशील विहार मालवीय नगर दिल्ली

को मुकदमा न0 

1. FIR-   dt.01-09-2020 U/S  3-4,13-3-67 G.Act Ps Kotwali Fbd.


में गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से बरामदगी :- 

1. 103450 रुपये नकद 
2. 1470 कसीनो चिप(टोकन) जिनकी कीमत 735000/- कीमत , 
3.101 ताश पत्ते,
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: