नई दिल्ली- दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एलान किया है किया अब दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली के साथ 24 घंटे पानी भी मिलेगा। केजरीवाल का कहना है कि हमने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया कि हर घर में 24 घंटे पानी पहुंचे इसके लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जाएगा,नियुक्ती की कार्रवाई शुरू हो गई है। सलाहकार हमें सुझाव देगा कि हर घर में 24घंटे पानी पहुंचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय राजधानी में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए विभिन्न राज्यों की सरकार से जैसे यूपी, उत्तराखंड,हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों की सरकार से बातचीत कर रहे हैं ताकि दिल्ली में और पानी मिल सकें।
Post A Comment:
0 comments: