नई दिल्ली- फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अब बुरी तरह से फंस गए हैं। मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354, 341, 342 के 342 के तहत मामला दर्ज हो गया है। फिल्म अभिनेत्री पायल घोष ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पायल घोष ने उनके खिलाफ कई बड़े आरोप लगाए थे जिसमे उन्होंने कहा था कि अनुराग ने उन्हें खुद बताया था कि उनके 200 लड़कियों से सम्बन्ध हैं और वो अब भी उन्हें परेशान करते थे। उन्होंने पहले भी अनुराग की पोल खोलनी चाही थी लेकिन परिवार का साथ नहीं मिला था और जब अनुराग नहीं सुधरे तो उन्हें उनके खिलाफ मैदान में उतरना पड़ा।
Actress who accused filmmaker #AnuragKashyap of sexual misconduct, has now filed a complaint against him for the offence of rape, wrongful restraint, wrongful confinement and outraging the modesty of woman, under Sections 376, 354, 341, 342 of the IPC, her lawyer informed.— Ananya Bhattacharya (@ananya116) September 22, 2020
पायल ने खुद को अनुराग से ख़तरा भी बताया था। अब रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के चीफ रामदास आठवले ने एक ट्वीट कर लिखा है कि अभिनेत्री पायल घोष को सुरक्षा प्रदान करेगी और मुंबई पुलिस को सम्पूर्ण प्रकरण की अतिशीघ्र जांच कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। अब अनुराग पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 22, 2020रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आठवले )अभिनेत्री पायल घोष को सुरक्षा प्रदान करेगी और मुंबई पुलिस को सम्पूर्ण प्रकरण की अतिशीघ्र जांच कर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए
Post A Comment:
0 comments: