फरीदाबाद- स्मार्ट सिटी की सड़कें लोगों की जान लेती चली जा रहीं हैं। हाल में हार्डवेयर-प्याली रोड की सड़क के गड्ढों ने एक इंजीनियर की जान ले ली तो अब सैनिक कालोनी के युवक की भी एक सड़क के गड्ढों ने जान ले ली है। अभी तक सूत्रों द्वारा जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ सैनिक कॉलोनी निवासी युवक स्कूटी से एचपी पेट्रोल पंप के पास से जा रहा था इसी बीच गड्ढे में स्कूटी गिर गई जिससे उसके सर पर चोट लगी और इस युवक की भी असमय मौत हो गई।
आपको बता दें कि शहर के नेता, नगर निगम के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं। विकास की गंगा यमुना बहाने की बात की जाती है लेकिन फरीदाबाद की अधिकतर सड़कें टूट रहीं हैं जिनकी मरम्मत भी नहीं करवा पा रहे हैं। फरीदाबाद के सेक्टर 12 का वीआईपी रोड भी अब टूटने लगा है। पीएम की रैली होती है तब इस सड़क को दुरुस्त कर दिया जाता है। रातोरात काम होता है। अब पीएम की रैली शायद ही जल्द फरीदाबाद में हो और शायद ही सड़क बने।
Post A Comment:
0 comments: