फरीदाबाद- हरियाणा में न जाने कितने घोटाले हो रहे हैं। आये दिन नए-नए घोटालों की बात सामने आती रहती है। अब प्रदेश के एक विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर बताया है कि फरीदाबाद के L-1 और गुरुग्राम के L-1 में शराब के दामों में भारी अंतर है। जबकि सरकार की ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है। शराब के थोक विक्रेता अपनी मर्जी से अलग-अलग रेटों में शराब बेंच रहे हैं। विधायक ने सीएम से कहा है कि अगर इस मामले की जांच कराई जाएगी तो करोड़ों का घोटाला सामने आएगा।
विधायक की चिट्टी के मुताबिक़ अगर जिले वाइज शराब के दामों में कोई अंतर है तो वो पैसा सरकारी खजाने में जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। विधायक ने चिट्ठी के साथ कई तरह के दस्तावेज भी भेजे हैं जो मीडिया के पास भी भेजा गया है। दस्तावेज में कई जिलों के शराब के दामों की जानकारी दी गई है। दामों में अंतर साफ़ दिख रहा है।
Post A Comment:
0 comments: