नई दिल्ली- पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय सांपला जो होशियारपुर के सांसद रह चुके हैं। विजय सांपला अचानक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि साथियों मुझे किसी तरह की कोई तक़लीफ़ नहीं थी पर अचानक आज मैंने अपना चेकअप करवाया उसमें #कोरोना_पॉज़िटिव आया है मै एकांतवास में हूँ । मेरा आपसे निवेदन है जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वह अपना चेकअप भी करवाए और अपने आप को क्वारंटाइन (Quarantine ) करें ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री को अचानक हुआ कोरोना, बोले कोई तकलीफ भी नहीं थी लेकिन?
Vijay-Sampla-Corona-News
Post A Comment:
0 comments: