फरीदाबाद - डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हम सबके प्रेरणास्रोत हैं। उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमें आत्मसात करते हुए भारतीय जनता पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे। ये विचार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये गए वरिष्ठ भाजपा नेता विजय चंदीला ने रविवार को सेक्टर 56 में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये। विजय चंदीला ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे व्यक्तित्व के लोग विरले ही होते हैं। मुझे उस मंच की हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई है और मेरा प्रयास रहेगा कि उनके विचारों को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाऊं। विजय चंदीला ने कहा कि वो जल्द पूरे प्रदेश में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की कार्यकारिणी का गठन करेंगे और हरियाणा के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति नवम्बर तक करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष राव रणवीर सिंह ने मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है और उनकी कसौटी पर खरा उतरने का हर प्रयास करूंगा।
विजय चंदीला ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रेरणा और सोच को आधार मनाकर भाजपा पूरे देश में काम कर रही है। आज समय आ गया है जब मुखर्जी जी के सपने को साकार किया जाए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके सपनों को साकार करने के लिए लगे हुए हैं। उनकी इच्छा थी कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इस कारण वहां के लिए विशेष नियम, संविधान और झंडा नहीं होने चाहिए। संपूर्ण भारत में एक नियम, एक संविधान और एक झंडा हो। इसके लिए डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी संघर्ष करते रहे। उनके इस सपने को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटा दिया। इस निर्णय का स्वागत पूरे देश में किया गया। आज भारत अखंड होने के कगार पर है।
इस मौके पर वहाँ मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय चंदीला का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुनील कुमार प्रजापति, विधु कुमार गोला, डाक्टर सोनू कुमार गोला, राजेश सैनी, महावीर बेनीवाल, सोनू, हरप्रसाद, यादराम, राजकुमार, लालाराम, तुहीराम, हरिकिशन, टेकचंद शर्मा, विनोद कुमार, बाबूराम पंडित जी, संदीप गौतम, संजय , नेत्रपाल , उमेश ठाकुर, सेठी नाइ, भरत सिंह, कालू, संदीप शर्मा, रवि, अमित तिवारी, सुन्दर लाल, डाक्टर सुरेश, विजय कृष्ण, अनिल, अशोक चौहान, हरिओम चौहान, ओमपाल चौहान, रवि प्रताप, मदन सिंह प्रताप, चौधरी वीरेंदर सिंह फौगाट आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: