फरीदाबाद - गली नंबर चार इंदिरा काम्प्लेक्स में रहने वाले उमेश नाम का एक मजदूर पांच दिन पहले सेक्टर 15 में निर्माणाधीन एक मकान में शटरिंग बिछा रहा था तभी अचानक शटरिंग गिर गयी और मजदूर उमेश बुरी तरफ घायल हो गया। मजदूर के घायल होने की सूचना उसके परिजनों को तुरंत नहीं दी गई और ठेकेदार ने मामले को दबाने का प्रयास किया। परिजनों से कहता रहा कि उमेश अभी काम कर रहा है कुछ देर बाद जाएगा। देर रात्रि परिजनों को उमेश के घायल होने की जानकारी मिली जिसके बाद उमेश को बीके हॉस्पिटल के पीछे बनी वेदांता अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उमेश अब भी आईसीयू में भर्ती है।
ठेकेदार जब इस मामले से पल्ला झाड़ने लगा तो मजदूर के परिजनों ने 15 सेक्टर की चौकी में इसकी शिकायत दी। उमेश के परिजनों का कहना है कि ठेकदार ने कहा कि मैं इसके इलाज का पैसा नहीं दूंगा जो करना हो कर लो। ताजा जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूंछतांछ की जा रही है। उमेश के परिजनों का कहना है कि ठेकेदार पर उचित कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि हम गरीब लोग हैं अस्पताल का बिल कहाँ से दें। रोज कमाते हैं-रोज खाते हैं। एक दिन काम न करें तो अगले दिन घर का चूल्हा नहीं जलता। परिजनों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही से ये हादसा हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: