नई दिल्ली- हिन्दू धर्म में तमाम लोग लक्ष्मी पूजा करते हैं। सरस्वती पूजा करते हैं और विश्वकर्मा पूजा भी करते हैं। हिन्दू धर्म से जुड़े हर जाति के लोग ऐसी पूजा करते देखे जा सकते हैं लेकिन अब कांग्रेसी नेता उदित राज ने एक सवाल खड़ा करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि मैं उस व्यक्ति से मिलना चाहूँगा जो सरस्वती पूजा से अधिकारी बना हो, लक्ष्मी पूजा से अरबपति & विश्वकर्मा पूजा से इंजीनियर । उदित राज को लोग जमकर लताड़ रहे हैं देखें, ऐसे लोग ही कांग्रेस को मटियामेट कर रहे हैं। ये पहले भाजपा में भी थे वहां ज्यादा भाव नहीं मिला और पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिली तो कांग्रेस में आ गए। जब भाजपा में थे तब भी ऊल जुलूल बोलते थे जबकि सांसद थे इसलिए भाव नहीं मिला।
आओ मुझसे मिलो मैंने सिर्फ विश्वकर्मा पूजा और सरस्वती पूजा ही की केवल 👍आज साल में 6 लाख टैक्स भी देता हूँ और सरकारी इंजीनियर भी हूँ !मुँह पर थूकना है मुझे कहाँ मिलोगे बताओ ?
— धीरेन्द्र सिंह चौहान (@dhirend78302439) September 27, 2020
तुम हिन्दू देवी देवताओ के खिलाफ अब बोलने लगे हो। इंसान के भेष में तुम असुर हो।अब भी समय है माफी मांग लो , नही तो पछताने के सिवा कुछ नही बचेगा।
— Ravi Tiwari Bihari (@iRaviTiwari) September 27, 2020
आप एक भी ऐसा व्यक्ति बता दो जो पप्पू मूत्र पी कर महान नेता या देशभक्त बना हो फिर हम तुम्हें ऐसे लाखों लोगों की सूची दे देंगे जो माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी या भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर महान बने हैं....— Dinesh Pant (@DineshP777) September 27, 2020
हमारे यहाँ लगभग हर विद्यार्थी सरस्वती पूजा करता है उसी में से लोग आईएस आईपीएस, साइंटिस्ट बनते हैं, हर व्यापारी लक्ष्मी पूजा करता है जो करोड़पति और अरबपति बनता है। लेकिन तुम्हारे जैसे के दिमाग मे गोबर भरा है तो समझ कहाँ से आएगा।— Royal Khesari (@Khesarii) September 27, 2020
इस हिसाब से तो तुम लोग गधे की और वैश्या की पूजा ओर उसकी रोज गान चाट कर के कोई पंतप्रधान नहीं बन सकता .. .लेकिन तू तो काला जादू कर के काला रंग का बना हुआ है काले तीतर.. और तो और काले जूते चप्पल खाकर ही तेरा मुंह हमेशा काला हुआ हे...क्यों जलील होने को बोलते रहता हे ..ब्लैक डायमंड
— 🚩राकेश कुंभार मराठा योद्धा🚩 (@brand_maratha) September 27, 2020
Post A Comment:
0 comments: