नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में अजीब दौर जारी है। योगी सरकार गैंगेस्टरों के पीछे हाथ धोकर पडी है और उनकी संपत्ति जब्त की जा रही है। अब प्रदेश के मऊ जिले से खबर आ रही है कि मऊ जिले से सदर विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी के गैंग के एक सदस्य की जमीन को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ मुख्तार अंसारी गिरोह डी-61 के सक्रिय सदस्य और परदहा गांव निवासी रजनीश सिंह की 713 वर्ग मीटर जमीन को पुलिस ने जब्त कर वहां प्रशासन का बोर्ड लगा दिया गया है।
मुख्तार अंसारी गिरोह आईएस 191 के नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड 2009 में नामजद एवं हिस्ट्रीशीटर (83 ए) रजनीश कुमार सिंह की 39 लाख 21 हजार 500 रूपये की सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत जनपद #maupolice द्वारा जब्त @CMOfficeUP @Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/9aDPBSIC03— mau police (@maupolice) September 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: