नई दिल्ली- देश के कई जगहों पर गजब का खेल चल रहा है। अब आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सोशल मीडिया पर एक लिस्ट पोस्ट कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के थाना कोतवाली मुगलसराय चंदौली में हड़कंप मचा दिया है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि यह PS कोतवाली मुगलसराय चंदौली पुलिस
की वसूली लिस्ट बताई गयी है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृ तत्काल देखें इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनकी पोस्ट की गई लिस्ट पर जांच के आदेश दे दिए हैं। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है वसूली का हिस्सा न मिलने या कम मिलने से स्टाफ के ही किसी व्यक्ति ने ये लिस्ट तैयार की होगी। आईपीएस ठाकुर ऐसे मामले उठाते रहते हैं इसलिए उनके पास भेज दिया गया होगा।
यह PS कोतवाली मुगलसराय @chandaulipolice की वसूली लिस्ट बताई गयी है. लिस्ट से टोटल प्रति माह 35.64 लाख+अवैध खनन 12500/वाहन+पडवा कट्टा 4000/वाहन (गांजा से 25 लाख सहित) हुआ. कई नाम व डिटेल्ड फैक्ट्स अंकित. गहन जाँच जरुरी. कृ तत्काल देखें @IgRangeVaranasi @adgzonevaranasi @uppolice pic.twitter.com/Yvm5WKd045— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) September 25, 2020
Post A Comment:
0 comments: