नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामपुर जिले के थाना शहजादनगर में एक व्यक्ति को जाली नोटों की छपाई के मामले में पकड़ा है। उसके पास से कुछ जाली नोट और जाली नोट बनाने में इस्तमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है, अभियुक्त को गिरफ्तार करके कोर्ट के समझ पेश किया गया है। अरुण कुमार, एएसपी, रामपुर, यूपी ने बताया कि 51500 रुपए की जाली करेंसी एवं जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद की गई है।
#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना शहजादनगर @rampurpolice द्वारा 51500 रुपए की जाली करेंसी एवं जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री के साथ जाली करेंसी की छपाई करते हुए एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध मे अ0पु0अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट #UPPolice @Uppolice @dgpup @adgzonebareilly pic.twitter.com/GlrSuyYk9i— Rampur police (@rampurpolice) September 23, 2020
Post A Comment:
0 comments: