नई दिल्ली- पुरानी कहवत है कि एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है। कल से उत्तर प्रदेश पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। गरीब दिव्यांग को धक्का देकर जमीन पर गिराकर, पीटकर लहूलुहान करने वाला पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रही है कि दिव्यांग की गर्भवती पत्नी रोती बिलखती रही लेकिन सिपाही को दया तक नहीं आई और पहले दिव्यांग को पीटा फिर उसे धक्का देकर पटक दिया। मामला कन्नौज जिले के सौरिख के सदर बाजार का है।
कन्नौज के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने मीडिया को बताया कि ड्यूटी पर तैनात सिपाही किरण को मिली कि बीच चौराहे पर ई-रिक्शा रोककर सुदीप नामक दिव्यांग सवारी बैठा रहा है। आरोप है कि इस बात को लेकर टोकने पर सुदीप और सिपाही के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद जो हुआ वीडियो में दिख रहा है।
थाना सौरिख पर दिव्यांग व्यक्ति के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक सौरिख की रिपोर्ट प्राप्त होते ही Sp #kannaujpolice द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।दिव्यांग के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जाँच के आदेश दिए गए।— kannauj police (@kannaujpolice) September 18, 2020
Post A Comment:
0 comments: