नई दिल्ली- देश के बड़े शहरों में ही नहीं कई राज्यों के गांवों तक के लोग भी अब पीने का पानी खरीदकर पी रहे हैं। कुओं और नलकूपों का पानी भी अब हर जगह का मीठा ही नहीं होता इसलिए हर जगह जल माफिया सक्रीय हो गए हैं। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हर घर शुद्ध जल्द पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अभी कुछ मिनट पहले सीएम योगी ने कहा है कि शुद्ध पेयजल अनेक रोगों से बचाता है, इसलिए पेयजल योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। जनपद स्तर पर पेयजल योजनाओं की गहन माॅनीटरिंग करते हुए कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए ताकि हर घर तक शुद्ध पानी पहुँचाया जा सके।
योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण के कार्यों को आगे बढ़ाया जाए और इसके तहत तालाबों तथा नदियों का पुनरुद्धार कराया जाए। उन्होंने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रोजगारपरक योजनाओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तर पर बैंकर्स कमेटी की बैठक में कार्य योजना बनाते हुए नव उद्यमियों को प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जरूरतमन्दों के राशन कार्ड बनवाकर उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। विद्युत की निर्धारित रोस्टर के अनुरूप आपूर्ति बनाए रखते हुए 24 से 48 घण्टे में खराब ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त किया जाए। विद्युत उपभोक्ताओं के मीटर की सही बिलिंग सुनिश्चित की जाए। विद्युत उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जनपद तथा शासन स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए।
Post A Comment:
0 comments: