चंडीगढ़- हरियाणा के टोहना के जजपा विधायक देवेंद्र सिंह बबली का एक दिन पहले वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे वो बिजली विभाग को भ्रष्ट बता रहे थे। अब उन्होंने टोहना में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि विधानसभा में बहुरूपिये बैठते हैं जो विधानसभा में जाने से पहले सेटिंग कर लेते हैं। बबली ने कहा कि विधायक विधानसभा में जनता की समस्याएं उठाने के बजाय चाय, समोसे, बर्फी और फ्रूटी का आनंद लेकर वापस आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति रूपये कमाने का बिजनेस बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजनीति बहुत गंदी हो चुकी है और ऐसी राजनीति बदलने की शुरुआत टोहना से होगी।
टोहाना हिसार बाईपास रोड स्थित पैराडाइज पैलेस में सब्जी मंडी क्रांति ग्रुप एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक बबली ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया और राष्ट्रसेवको को उनके सेवाभाव के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विगत महीनों से संकट का पर्याय बनी वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व ग्रस्त है जिससे भारत भी अछूता नहीं है और इससे लड़ने में हमारा देश एकजुट है, इस लड़ाई में अहम योगदान निभाने वाले सामाजिक संस्थाओ, एनजीओ व डॉक्टरों आदि ने राष्ट्रधर्म को निभाते हुए स्वयं की जान की परवाह किये बगैर इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक किया बल्कि इससे पीड़ित लोगों का इलाज भी किया। ये सब तारीफ के काबिल हैं। इनके योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता।
Post A Comment:
0 comments: