नई दिल्ली- मार्च से लगातार अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली जारी है। वो रोजाना किसी न किसी रूप से सैकड़ों जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। बिहार के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांव जलमग्न हो गए हैं। एक तो कोरोना उस पर बाढ़ से लोग बेहाल हैं ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ लोगों ने अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाईं। उन्हें ट्वीट कर लिखा गया कि
@SonuSood
सर, हम बिहार में बाढ़ और लॉकडाउन से बहुत तकलीफ में हैं। यहां 200-250 लड़के लड़कियों को नौकरी की अर्जेंट ज़रुरत है। आप प्लीज हमारी मदद कीजिये और नौकरी दिलवाइये। घर में कुछ आमदनी होगी तो ही परिवार चलेगा। आपसे से बहुत उम्मीद है। हमारा पूरा गाँव आपका आभारी रहेगा Folded hands
इसके बाद सोनू सूद ने उन्हें जबाब देते हुए लिखा है कि
आपके गाँव की बाढ की हालत देख कर दुःख हुआ। आप सब से यह वादा है कि इन 250 परिवारों के रोज़गार की ज़िम्मेदारी मेरी।
यह सब लड़के लड़कियाँ इस महीने किसी अच्छी कम्पनी में रोज़गार करेंगे।
कह दीजिए .. तय्यारी रखें।
आपके गाँव की बाढ की हालत देख कर दुःख हुआ। आप सब से यह वादा है कि इन 250 परिवारों के रोज़गार की ज़िम्मेदारी मेरी।— sonu sood (@SonuSood) September 6, 2020
यह सब लड़के लड़कियाँ इस महीने किसी अच्छी कम्पनी में रोज़गार करेंगे।
कह दीजिए .. तय्यारी रखें। @PravasiRojgar https://t.co/HUUaDIZbqi
Post A Comment:
0 comments: