नई दिल्ली- मार्च से ही अभिनेता सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। कोई उन्हें गरीबों का मसीहा कह रहा है तो कोई भगवान् की तरह मान रहा है। कोई उन्हें वो जिन्न बता रहा है जो आका के हुक्म का तुरंत पालन कर देता है। सोनू सूद अभी तक हजारों जरूरतमंदों की मदद कर चुके हैं। दर्जनों लोगों की बड़ी सर्जरी करवा उन्हें जीवनदान दे चुके हैं तो छात्रों, मजदूरों और बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। हजारों लोगों को रोजगार दिलवा चुके हैं लेकिन अब उनके सामने एक अजीब निवेदन आया है जिसे उन्होंने इंकार कर दिया है।
आपको मालुम है कि बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और नेता लोग टिकट के जुआड़ में लगे हैं। कोई दिल्ली का चक्कर लगा रहा है तो कोई नीतीश कुमार के आस पास मडरा रहा है। अब एक नेता ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट कर लिखा है कि सोनू सूद सर इस बार हमें बिहार के ( भागलपुर ) से विधानसभा चुनाव लड़ना हैं! औऱ जीत कर सेवा करना है, बस सोनू सर आप सिर्फ मुझे #भाजपा से #टिकट दिला दो,
@SonuSoodSirRed heartClapping hands sign
सोनू सूद ने उन्हें जबाब देते हुए लिखा है कि बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। Face with tears of joyFolded hands
बस, ट्रेन और प्लेन की टिकट के इलावा मुझे कोई टिकट दिलवाना नहीं आता मेरे भाई। 😂🙏 https://t.co/qULDxegoLW— sonu sood (@SonuSood) September 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: