फरीदाबाद (1 सितम्बर ) सैक्टर 18 हॉउसिंग बोर्ड के निवासी पिछले कई दिनों से गंदा पानी आने से काफी परेशान हैं। यहाँ के निवासी अजय सक्सेना ने बताया की उनके सैक्टर में गुरद्वारा के पास करीब 400 मकानो में पानी गंदा आ रहा है। जिसके कारण यहाँ के निवासी काफी परेशान हैं।
उन्होंने बताया की पीने का पानी पिछले तीन दिनों से ऐसा आ रहा है जिससे कपड़े भी नहीं धोए जा सकते। क्या ऐसी होती है स्मार्ट सिटी? उन्होंने कहा कि लोग काफी हैरान और परेशान हैं की इस तरह अचानक गंदा पानी क्यों और कैसे आ रहा है। इससे यहाँ के निवासी काफी परेशान हैं। लगातार कई दिन तक गंदा पानी आने से सैक्टर के निवासियों में रोष हैं। अजय सक्सेना ने कहा कि सैक्टर वासियों की पानी की समस्या को जल्द-से-जल्द हल नहीं किया गया तो प्रशासन और विधायक का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहाँ के निवासी आवारा पशुओं और बंदरों से पहले ही काफी परेशान है और अब पानी की समस्या उन्हें काफी परेशान कर रही है। शासन, प्रशासन को नागरिकों की परेशानियों को हल करना चाहिए। लोग विधायक इसीलिए चुनते हैं कि वो परेशानियों को हल करे।
https://www.facebook.com/HaryanaABTAK/posts/2752762134964002
Post A Comment:
0 comments: