नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि जैसे पद्मावत फिल्म का विरोध कर करणी सेना से उसे हिट कराया ठीक वैसे शिव सेना ने अभिनेत्री कंगना रानौत को और फेमस कर दिया है। उन्हें सुरक्षा भी वाई श्रेणी की मिल गई है। कंगना को सुरक्षा मिलने पर शिव सेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे कहने का गलत मतलब निकाला गया। कंगना नॉटी है थोड़ी, मैंने देखे हैं उसके बयान वगैरह। अक्सर ऐसे बोलती रहती है। कंगना नॉटी गर्ल है। मेरी भाषा में मैं उसे बेईमान कहना चाह रहा था और ऐसा कहने के लिए हम उस शब्द (हरामखोर) का इस्तेमाल करते हैं।
जिस तरह पद्मावत को हिट कराने के लिए सारा योगदान कर्णी सेना को जाता है उसी तरह कंगना को सुरक्षा दिलाने से लेकर हिट कराने में सारा योगदान शिवसेना को ही जाएगा। #KanganaVsSena #KanganaRanaut #ShivSena— Ajay Chaudhary (@jawlajay) September 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: