Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं- संजय राउत

Sanjay-Raut-Kangna
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- शिव सेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रानौत में बहसबाजी और बढ़ गयी है। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कंगना को हरामखोर कहा जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ट्रेंड चलने लगा। अब बिहार के JDU प्रवक्ता संजय सिंह का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा कि कंगना रनौत एक महिला हैं। उनके ऊपर जिस तरह की अभद्र टिप्पणी की जाती है, ये महिलाओं का अपमान है। बॉम्बे किसी के बाप का थोड़े ही है। देश के अंदर ही मुंबई है। जो लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं CBI को, इसमें बहुत लोग फसेंगे। पॉलिटिकल लोग भी जाएंगे।
वहीं संजय राउत ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अगर वो लड़की (कंगना रनौत) महाराष्ट्र से माफी मांगेगी(मुंबई को लेकर दिए बयान पर) तो मैं सोचूंगा। उन्होंने एक ट्वीट में एक पोस्टर ट्विटर पर पोस्ट किया है जिसमे लिखा है कि जय महाराष्ट्र.  मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: