चंडीगढ़: हरियाणा के रोहतक जिले के खरावड़ गांव में दहशत का माहौल है। कल देर रात्रि अमित नाम के व्यक्ति के घर के बाहर एक धमाका हुआ। अमित ने घर के बाहर देखा तो वहां छोटा बम फेंका गया था। बम के साथ एक पर्ची भी मिली जिसमे लिखा था कि 8 तारीख तक 20 लाख रूपये दे देना वरना पूरा घर उड़ा देंगे। अमित ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खरावड़ सहित आस पास के गांवों में इस मामले से दहशत का माहौल है। आईएमटी थाना पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुँची। पुलिस इसे किसी बदमाश की करतूत मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि फिरौती मांगने वाला जल्द सलाखों के पीछे होगा। शिकायतकर्ता अमित एक प्राइवेट PSO का काम करता है ,इस घटना से अमित भी घबराया हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: