फरीदाबाद- शहर की डबुआ कालोनी के कई मकानों में कल रात्रि चोरी हुई है। जानकारी के मुताबिक़ राजेश मकान नंबर डी 724 में चोर ने दस हजार रूपये ले गया जबकि राम अक्षय के घर में भी चोर ने हाँथ मारा। वहां से चोर ने एक सूटकेश उठाया और छत के ऊपर ले गया। सूटकेश में काफी जरूरी कागजात थे। चोर को उनके घर से सिर्फ 500 मिले जो वो लेकर भाग गया।
वहीं पास के एक और घर में चोर ने हाथ मारा है। सभी लोगों ने चोरी की शिकायत डबुआ थाने में कर दी है। पुलिस जांच में जुट गई है।
Post A Comment:
0 comments: