नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करते-करते ड्रग्स कनेक्शन सामने आया और रिया चक्रवर्ती सहित कई लोग जेल भेजे गए। कोर्ट में रिया चक्रवर्ती केस में जमानत को लेकर बहस चल रही है और अब जानकारी मिल रही है कि रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज कर दी गई है। साथ में उनके भाई और चार और गिरफ्तार लोगों की जमानत खारिज की गई है अब सभी को हाईकोर्ट में अपील करनी पड़ेगी।
रिया उनके भाई और अन्य चारों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है। रिया दो दिन से जेल में हैं। जबकि अन्य उनसे पहले गिरफ्तार किया गया था।
रिया उनके भाई और अन्य चारों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था। रिया के साथ ही उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार को भी जमानत नहीं मिली है। रिया दो दिन से जेल में हैं। जबकि अन्य उनसे पहले गिरफ्तार किया गया था।
Bail pleas of Showik Chakraborty, Rhea Chakraborty, Abdul Basit, Zaid Vilatra, Dipesh Sawant & Samuel Miranda have been rejected by a special court in Mumbai.— ANI (@ANI) September 11, 2020
They're arrested by NCB in connection with drugs case related to #SushantSinghRajput case. pic.twitter.com/pFO8bqYIxi
Post A Comment:
0 comments: