नई दिल्ली- मुंबई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आखिरकार रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर ही लिया। अब उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा है। सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच करते वक्त ड्रग्स का मामला सामने आया था जिसके बाद एनसीबी ने कई दिनों तक रिया से पूंछतांछ की थी।
एनसीबी ने रिया को उनके कबूलनामे के बाद गिरफ्तार किया है जिसमें उन्होंने माना कि उन्होंने ड्रग्स मुहैया करवाने में मदद की। यही नहीं, रिया ने यह भी कबूला कि वह ड्रग पेडलर्स के साथ लगातार संपर्क में थीं। इस कबूलनामे के बाद रिया को 67, एनडीपीएस ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनका कोरोना टेस्ट भी करवाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। जो लोग उनके बचाने का अभियान चला रहे थे वो दुखी हैं और फिलहाल खामोश हैं। ट्विटर पर सारी बाबू ट्रेंड हो रहा है जहाँ कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं।
एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक़ रिया चक्रवर्ती को आज शाम 7.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।Sorry Babu #TAI pic.twitter.com/4nvO9lDy3e— Nilotpal Mrinal (@nilotpalm3) September 1, 2020
जो काम @AnilDeshmukhNCP की मुंबई की स्कॉटलैंड जैसी पुलिस 64 दिनों में नहीं कर पाई वो काम NCB ने 14 दिनों में कर दिया— Gopal Sharma (@sharmagopal99) September 8, 2020
महाराष्ट्र सरकार सबसे low level पर
अब क्या मुँह दिखाएंगे महाराष्ट्र के वो नेता जो CBI आदि जांच के लिए रोड़े अटका रहे थे@AUThackeray @OfficeofUT @ShivSena
Post A Comment:
0 comments: