फरीदाबाद- शहर के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश जारी है जिससे जलभराव की आशंका है। अगर कुछ मिनट तक ये बारिश जारी रही तो कई इलाके जलमग्न हो जाएंगे और सड़कें लबालब हो जाएंगी। इसके पहले अभी कुछ देर पहले गुरुग्राम के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई जिस कारण आवागमन बाधित हो रहा है।
मौसम विभाग की मानें तो रविवार और सोमवार को भी मौसम साफ़ नहीं रहेगा और फरीदाबाद के कुछ हिस्सों में बारिश इन दो दिनों में हो सकती है। आज शाम काफी उमस के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि देर शाम मौसम बदल सकता है। शाम 7 बजे कई हिस्सों में हल्की बारिश शुरू हुई जो कई हिस्सों में काफी तेज हुई लेकिन खबर लिखने तक बारिश की रफ़्तार धीमी पड़ गई है।
Traffic Alert:— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) September 5, 2020
Water logging has been reported at Surya vihar. Our traffic officials are on the spot to facilitate traffic flow. Commuters are requested to plan their travel accordingly. @gurgaonpolice @dcptrafficggm pic.twitter.com/ZTJaT1oONL
Post A Comment:
0 comments: