नई दिल्ली- कल सुबह इंडिया गेट के पास राजपथ पर जलाये गए ट्रैक्टर को लेकर कांग्रेस की जमकर फजीहत हो रही है। पंजाब यूथ कांग्रेस के सदस्यों पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ट्रक में जिस ट्रैक्टर को लादकर लाया गया, उसी को 20 सितंबर को अंबाला में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान भी जलाया गया था। तस्वीरों से भी साफ है कि ट्रक में जो ट्रैक्टर लदा हुआ है, वह पहले से अधजली और जर्जर हालत में था।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि ट्रैक्टर जलाने वाले पांच लोग गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस ने कल कहा था कि 15 से 20 लोग वहाँ मौजूद थे जो पंजाब यूथ कांग्रेस के सदस्य थे। आपको बता दें कि हाल में पास कृषि क़ानून के विरोध में पंजाब में अब भी किसानो ने कई रेल ट्रैक को जाम कर रखा है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: