फरीदाबाद- फतेहपुर चंदीला गांव के रणवीर सिंह चंदीला पिछले एक महीने से बहुत परेशान हैं जिनका कहना है कि गांव फतेहपुर चंदीला में वाल्मीकि मंदिर के पास में जो बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वो पिछले दो सितम्बर से खराब पड़ा हुआ है। उसकी एक लेड टूटी हुई है। चंदीला का कहना है कि लाइनमैन को कम से कम सौ बार फोन कर चुका हूँ। एक महीने हो गए अभी तक ट्रांसफार्मर का लेड नहीं ठीक किया गया। जिस कारण पानी की भी किल्लत हो रही है।
उन्होंने बताया कि कोई आता है तो खानापूर्ति करके चला जाता है। चंदीला का कहना है कि उन्होंने XEN और SDO को भी कई बार काल किया लेकिन वो फोन ही नहीं उठाते। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिन से उन्होंने बिजली का दीदार तक नहीं किया। बहुत दुखी हूँ। जितना भाजपा सरकार में बिजली वालों ने जनता को दुखी कर रखा है उतना कभी नहीं किया गया ,अब भाजपा का बायकाट करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: