नई दिल्ली- हाथरस केस को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है जिसकी जानकारी सीएम योगी ने खुद दी है। योगी ने लिखा है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने हाथरस की घटना पर वार्ता की है और कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 30, 2020
योगी ने आगे लिखा है कि हाथरस में बालिका के साथ घटित दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दोषी कतई नहीं बचेंगे।
प्रकरण की जांच हेतु विशेष जांच दल का गठन किया गया है। यह दल आगामी सात दिवस में अपनी रिपोर्ट देगा। त्वरित न्याय सुनिश्चित करने हेतु इस प्रकरण का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। सोशल मीडिया पर लोग गाड़ी पलटने की मांग कर रहे है।
Post A Comment:
0 comments: