फरीदाबाद: नए पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह और उनकी टीम ने शहर के बदमाशों की नींद गायब कर दी है। शहर में सट्टा जुआ का काम करने वाले तमाम दबोचे जा चुके हैं तो तमाम अपने कार्यक्षेत्र स्थलों पर ताले लगा लिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने कई युवा पुलिस इंस्पेक्टरों को उचित स्थान पर लगाया जो जिस लायक थे उन्हें वहीं लगाया गया जिसके बाद शहर में काफी बदलाव देखा जा रहा है। आपराधिक घटनाएं कम घट रहीं हैं। क्राइम ब्रांच का शाखाओं में कई अच्छे और अच्छा काम करने वाले युवा इंस्पेक्टरों को लगाया गया है। इसके परिणाम भी अच्छे मिल रहे हैं।
पुलिस महकमे में अब भी फेरबदल जारी है। तमाम चौकी थाने के प्रभारी इधर उधर किये गए। शहर में अवैध शराब बेंचने वालों पर भी शिकंजा कसा गया है। अवैध शराब विक्रेताओं ने पूरे शहर में अपना जाल बिछा लिया था लेकिन अब इनमे अधिकतर पर शिकंजा कस दिया गया है। तमाम शराब माफिया एवं जुआ सत्ता खिलाने वाले क्राइम ब्रांच के निशाने पर हैं। आये दिन क्राइम ब्रांच के अधिकारी इन्हे दबोच भी रहे हैं। फिलहाल पुलिस कमिश्नर और उनकी टीम के कामकाज की तारीफ़ हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: