फरीदाबाद- फ़रीदाबाद शहर की जानी मानी सामाजिक संस्था मिशन जागृति ने 3पिल्लर कंपनी के साथ मिलकर कॉर्पोरेट सामाजिक जीमेदारी के तहत डिजिटल क्रांति नाम का प्रोजेक्ट शुरू किया है ! इस प्रोजेक्ट के मुख्य संयोजक विपिन शर्मा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के द्वारा मिशन जागृति के द्वारा 3पिल्लर के साथ मिल कर फ़रीदाबाद मे जरूरतमन्द बच्चो एवं बड़ो को डिजिटल मार्केटिंग सिखाई जाएगी !
उन्होने बताया कि इस प्रोजेक्ट मे 80 परतिभागियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ! जिसमे इन को सहयोग देने के लिए संस्था से प्रभा सोलंकी , प्रीति विश्व्क्र्मा , कल्पना , मोहिनी के साथ हिमांशु भट्ट और विपिन भारद्वाज जी साथ दे रहे है ! सभी प्रतिभागियो को ग्रुप मे बांटा गया है जिसको अलग अलग ग्रुप मैनेजर देख रहे है ! यह प्रोजेक्ट तीन महीने चलेगा जिसकी क्लास हो प्रत्येक रविवार ऑनलाइन होंगी !
ग्रुप मैनेजर प्रभा सोलंकी और प्रीति विश्व्क्र्मा ने बताया कि सभी परतिभागियों मे कुछ नया सीखने कि ललक है ! इस कोर्स को करने के बाद सभी को बहुत फ़ायदा होगा !
Post A Comment:
0 comments: