नई दिल्ली- कालका मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत जी महाराज को विश्व हिंदू महासंघ में राष्ट्रीय अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने पर सनातन हिन्दू वाहनी के प्रदेश अध्यक्ष तेजपाल और टीम पंडित जी की तरफ से मुनेश पंडित ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर मुनेश पंडित ने कहा कि गुरु जी ऐसे ही हम सबका कल्याण करते रहें। उन्होंने कहा कि टीम पंडित जी को हमेशा उनका आशीर्वाद मिला है और आशा है आगे भी मिलता रहेगा।
आपको बता दें कि हिन्दुओं के लिए हमेशा कार्य करने वाले कालका जी मंदिर के महंत और सनातन हिन्दु वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ अवधूत को विश्व हिन्दु महासंघ ने एक दिन पहले एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें भारत का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया है। विश्व हिन्दु महासंघ के भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महासंघ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार चैरसिया ने सुरेंद्रनाथ को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का फैसला किया। इसको लेकर नेपाल के काठमांडू में महासंघ के पदाधिकारियों कीे बैठक हुई थी जहाँ सर्वसम्मति से सुरेंद्रनाथ को अंतरिम अध्यक्ष बनाने फैसला किया गया था।
Post A Comment:
0 comments: