नई दिल्ली- कोरोनाकाल में देश के 80 फीसदी से ज्यादा लोगों का नुक्सान हुआ है वो चाहे उद्योगपति हों या सड़क किनारे ठेले पर चाय बेंचने वाला। लॉकडाउन के दौरान कइयों का धंधा चौपट हो गया। भारत में ऐसे भी लोग हैं जिनके कमाई कोरोनाकाल में बढ़ीं हैं। जून के पहले हफ्ते में थिंक टैंक इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिसी रिसर्च के अध्ययन के अनुसार कोरोना काल में ( मार्च से जून ) भारत के मुकेश अंबानी 163 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ कुल संपत्ति 57.5 अरब डॉलर के मालिक बन गए थे। अब सितम्बर में उनकी कुल संपत्ति जो करीब 80 अरब डॉलर से ज्यादा हो चुकी है और इसी के साथ मुकेश दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं। 2010 में उनकी अनुमानित आय 27 अरब डॉलर थी।
2019 से अबतक जहां देश दुनिया के तमाम कारोबारियों की नेटवर्थ में गिरावट देखने को मिली है तो वहीं मुकेश अंबानी की दौलत लगातार बढ़ती गई है। पिछले 10 साल में तो उनकी संपत्ति दोगुनी से ज्यादा हो गई है। कोरोना काल में जहां हर कोई आर्थिक तंगी से जुझ रहा है वहीं मुकेश अंबानी की खूब कमाई हो रही है।
Post A Comment:
0 comments: