फरीदाबाद - फ़रीदाबाद की अग्रणी सामाजिक सामाजिक संस्था के द्वारा फ़रीदाबाद शहर मे विभिन्न स्थानो पर प्लाज्मा के लिए लोगो को जागरूक करने के उदेश्य हेतु जिला प्रशाशन के दिशा निर्देश पर अलग अलग स्थानो पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ! इस मुहिम का नाम जीवन रक्षक दिया गया है ! मिशन जागृति के संगठन सचिव और जीवन रक्षक प्रोजेक्ट के मुख्य संयोजक दिनेश राघव ने बताया कि फ़रीदाबाद मे अभी तक 12 नाटक किए जा चुके है हमने लेजर वेली पार्क , ड़बुवा कॉलोनी , एसजीएम नगर , टाउन पार्क , सैक्टर 16 , सैक्टर 21, सैक्टर 17 मे लोगो को जागरूक किया है । दिनेश राघव ने बताया कि अभी भी लोग खुद से आगे नहीं आ रहे है जबकि लोगो को खुद से आगे आ कर किसी के लिए जीवन रक्षक बन सकते है। उन्होने बताया कि इस जागरूकता अभियान मे संस्था के स्वयं सेवक खुद से ही आगे आ कर नुक्कड़ नाटक करते है। संस्था के सभी साथी इस मुहिम मे जी जान से प्रशाशन का साथ दे रहे है !
संस्था के महेश आर्य , विपिन शर्मा , राजेश भूटिया , विकाश कश्यप , अशोक भटेजा , विपिन भारद्वाज , रजेंदर नागर , हिमांशु भट्ट , गुरनाम सिंह , दिनेश सिंह , रूपा तिवारी , कल्पना राजपूत , कृष्ण राजपूत , शुशमिता भौमिक , मोहिनी , प्रीति सैनी , सुनीता रानी , लता सिंगला , अरुणा चौधरी , भावना चौधरी , प्रभा सोलंकी , पूजा शर्मा, गुरमीत सिंह , निर्दोष सैनी , ध्रमेंडर , अभिषेक , गौरव भारद्वाज , संजय पाल , विकास कुमार के साथ साथ मिशन जागृति के जिला अदायक्ष विवेक गौतम का विशेष योगदान होता है ! इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस के संयोजक उमेश अरोड़ा ने कहा कि मिशन जागृति का प्रयास बहुत ही सराहनीय है पर लोगो को खुद से भी आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मिशन जागृति के जिला उपद्यक्ष राजेश भूटिया ने लोगो को कहा कि इस महामारी मे सबको एक दूसरे का साथ देना चाहिए । उन्होने कहा कि मिशन जागृति हेमेशा समाज सेवा मे लगी रहेगी और इसी प्रकार लोगो को जागरूक करती रहेगी !
Post A Comment:
0 comments: