Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

घटिया सड़कें, पीने का बदबूदार पानी, तमाम तरह के टैक्स, ग्रामीणों ने कहा नहीं शामिल होंगे MCF में

Mirjapur-Faridabad-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- आज गांव मिर्जापुर में गांव की हरिजन चौपाल पर एक सभा एक आयोजन किया जिसकी अद्यक्षता गावँ के सरपंच महिपाल आर्य की रही व् मंच संचालन मास्टर हरीश ने किया जिसमें गांव के सैकड़ो लोगों ने भाग लिया सभा का मुख्य उद्देश्य 26 गांव के साथ गावँ मिर्जापुर भी नगर निगम में जा रहा ह जिसका पुरे गांव ने सभा कर विरोध किया है,  और पूरा गांव इसके खिलाफ लामबंद होकर आने वाले समय में इसे रोकने के लिए आंदोलन करने के लिये भी तैयार है।  इसलिये हमारी पुरे गॉव की ये मांग ह की सरकार हमारे गाँवो को नगर निगम में जाने से रोके अन्यथा हम मजबूर होकर रोड़ पर आएंगे और उससे जो भी अ सुविधा होगी उसकी सरकार खुद जिम्मेवार होगी। 

ग्रामीणों ने कहा कि निगम क्षेत्र हमने देखा है जहां घटिया सड़कें, बदबूदार पीने का पानी, सड़कों पर सीवर का पानी, जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं, नालियां साफ़ नहीं होतीं। अधिकतर निगम क्षेत्र नरक से भी बदतर है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव निगम क्षेत्र में शामिल होता है तो हमें तमाम तरह के टैक्स देने पड़ेंगे और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलेगा इसलिए हम किसी भी हालत में नगर निगम फरीदाबाद का हिस्सा नहीं बनेंगे। आज की सभा में  सभा में पूर्व सरपंच धीरज यादव  बेगा  मेंबर  जगदीश मेंबर ,राजे यादव, जयश्री ,उधम यादव ब्लॉक समिति मेम्बर जयबीर यादव  ,व् सेंकडो ग्रामीण  मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: