Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मानव सेवा समिति बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को कराएगी कोचिंग

Manav-Sewa-Samiti-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद- लॉकडाउन और अनलॉक डाउन के चलते बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी असर पड़ रहा है। मानव सेवा समिति ने ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई में मदद करने का बीड़ा उठाया है। जरूरतमंद परिवारों के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हों इसके लिए  समिति की मिशन योजना मानव सुपर 21आईआईटी कोचिंग के प्रोफेसर 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ व बायोलॉजी की कोचिंग प्रदान करेंगे। इसकी रूपरेखा तय करने के लिए रविवार को समिति के कार्यालय मानव भवन पर प्रोफेसर एनके गर्ग, प्रोफेसर तरुण गर्ग , शिक्षाविद राजीव जैन, सुभाष शर्मा, मिशन संयोजक कैलाश शर्मा ने एक बैठक आयोजित की जिसमें निर्णय लिया गया कि गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मानव भवन पर जरूरतमंद परिवारों के 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को फिजिक्स , केमिस्ट्री,मैथ, बायलॉजी की सोमवार से शनिवार सायं 4 से 7 बजे कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग के लिए 15 ,,15 विद्यार्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस मिशन के संरक्षक अरुण आहूजा, रोशनलाल बोरड व संयोजक कैलाश शर्मा ने विद्यार्थियों से कहा है कि वे अपनी 10वीं व 11वीं की मार्कशीट व आधार कार्ड के साथ समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और दूरभाष नंबर 9810499060 पर संपर्क करें।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: