चंडीगढ़- किसान बिलों के खिलाफ विधायक बलराज कुंडू लगातार किसानों का साथ दे रहे हैं और धरने पर बैठे किसानों के पास पहुँच रहे हैं। बरोदा के आहुलाना-मदीना गांव के किसान धरने पर पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू ने किसानों से एकजुटता से किसान विरोधी सरकार से लड़ाई का आह्वान किया बोले-फसल को देश मे कही भी MSP से कम पर खरीद को तुरंत गैर कानूनी घोषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार किसान की फसल के पैसों की गारंटी ले। उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूँ, आखिरी सांस तक लड़ूँगा किसान, कमेरे, मजदूर, कर्मचारी और युवा बेरोजगारों के हकों की लड़ाई। जो सरकार किसान के साथ अन्याय करे उसे सत्ता पर काबिज रहने का अधिकार नहीं है । जो किसान का नहीं हो सकता वह किसी का नहीं हो सकता। कुंडू बोले, बरोदा वालों इन किसान विरोधियों को सबक सीखा दो, सभी नेताओं का दिमाग अपने आप ठिकाने आ जायेगा। हमारे बुजुर्ग किसानों पर लाठियां चलवाने वालों को किसी सूरत में माफ नहीं करना।
Post A Comment:
0 comments: