नई दिल्ली- कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा में किसान-आढ़तियों का विरोध तेज हो गया है। किसान संगठन और आढ़ती आज सड़कों पर उतर कर जाम लगाएंगे। इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो 24 सितंबर को ट्रेनें रोकीं जाएंगी और 25 सितंबर को पंजाब-हरियाणा में बंद रखा किया जाएगा।
ताजा जानकारी के मुताबिक अंबाला के सैदोपुर सीमा पर कृषि विधेयकों के विरोध में होने वाले किसानों के प्रदर्शन से पहले भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय एसपी ने बताया कि यहां बैरिकेडिंग की हुई है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन ने यहां भी प्रदर्शन करने का आवाहन किया है। यहां पर्याप्त मात्रा में बल तैनात है ताकि इस प्रदर्शन ने आम जनता को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े।
Post A Comment:
0 comments: