चंडीगढ़- कृषि अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में कई जिलों में सड़कें जाम कर दी गईं हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक चरखी-दादरी जिले में किसानों ने कनीना रोड को जाम कर दिया है। वहीं कैथल जिले में भी किसान बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए हैं। यहीं भारी पुलिस तैनात की गई है। किसानों ने हिसार-चंडीगढ़ रोड को जाम कर दिया है। फतेहाबाद के भूना में कृषि विधेयकों के खिलाफ आढ़ती बड़ी संख्या में अनाजमंडी में जुट गए हैं।
कैथल पुलिस हर सम्भव प्रस्थिति के लिए तैयार pic.twitter.com/OB9gmGH1Ke— Kaithal Police (@police_kaithal) September 20, 2020
रोहतक में किसान रोहतक-पानीपत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैठ गए। जिन्हें समझा कर जाम न लगाने का पुलिस आग्रह कर रही है। इस दौरान भारी पुलिसबल भी मुस्तैद है। 1300 पुलिसकर्मी सड़क पर उतारे गए हैं,
जिनमें, 800 पुलिसकर्मी शहर में व 500 पुलिसकर्मी शहर के आउटर एरिया में तैनात है। पुलिस ने चयनित 18 जगहों पर नाकाबंदी की है। महिला थाना प्रभारी समेत सभी 16 थाना प्रभारी/चौकी इंचार्ज/तीनों सीआईए यूनिट गश्त पर हैं। इसमें अलावा पुलिस की कई विशेष टीम आपातकालीन स्थिति से निपटने को पुलिस लाइन में तैयार है।
#Punjab #Haryana #farmers will not back down @PMOIndia, farmers r on roads, highways have been blocked. This happens when stakeholders r not consulted, when a democractically elected Govt tries to become a autocracy. Farmers r not asking for the moon, they only want MSP guarantee pic.twitter.com/HkSSrF0qB7— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) September 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: