चंडीगढ़ - राकेश शर्मा- हरियाणा में आंदोलन कोई नई बात नहीं है। रोजाना कहीं न कहीं कोई धरना प्रदर्शन होता रहता है। अब फिर एक बड़े आंदोलन की आहट दिखाई दे रही है। अब प्रदेश के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एलान किया है कि हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे तीनों क़ानून, बड़े से बड़ा आंदोलन करने के लिए हम तैयार हैं। घरौंडा,करनाल, कुरुक्षेत्र में किसानों से मिलकर अपनी बात रखते हुए हुड्डा ने कहा कि C2 फार्मूला MSP गारंटी के बिना 3 कृषि कानूनों को थोपना तानाशाही है।इसके खिलाफ आंदोलन करना पड़ा तो जरुर करेंगे।
आपको बता दें किसानों ने भी आंदोलन करने का एलान किया है और ऐसे में हरियाणा के कृषि मंत्री ने भी एक दिन पहले जो बयान दिया है उसके मुताबिक़ वो किसी भी ऐसे आंदोलन को नहीं होने देंगे। ऐसा हुआ तो सरकार और किसानों में टकराव संभव है।
https://www.facebook.com/HaryanaABTAK/posts/2766556103584605
Post A Comment:
0 comments: