नई दिल्ली- हाल में पास हुए कृषि बिल को लेकर विपक्ष एकजुट दिख रहा है। आज समूचे विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों का बहिष्कार किया हुआ है। संसद के बाहर मार्च निकाला जा रहा है।
आज शाम पांच बजे विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगी। उधर 25 सितम्बर को भारत बंद का एलान किया गया है। आम आदमी पार्टी भी किसान आंदोलन में शामिल होगी जिसकी जानकारी आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दी है।All MPs of the Congress and like-minded parties are marching from Gandhi statue to Ambedkar statue in Parliament protesting the anti-Farmers, anti-Workers Bills that have been rubberstamped in Parliament in the most undemocratic manner by the Modi government. pic.twitter.com/xzHVnwxN9u— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 23, 2020
संजय सिंह ने सीएम केजरीवाल से मुलाकात की जिसके बाद उन्होंने लिखा कि @AamAadmiParty
के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय @ArvindKejriwal जी से मुलाक़ात हुई संसद में गैरसंवैधानिक ढंग से पास किए गये काले क़ानून और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी @ArvindKejriwal जी 25 सित. को उत्तर प्रदेश में होने वाले किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने को कहा।
.@AamAadmiParty के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय @ArvindKejriwal जी से मुलाक़ात हुई संसद में गैरसंवैधानिक ढंग से पास किए गये काले क़ानून और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी @ArvindKejriwal जी 25 सित. को उत्तर प्रदेश में होने वाले किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने को कहा। pic.twitter.com/J4B5M5CxgN— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 22, 2020
Post A Comment:
0 comments: