नई दिल्ली- ड्रग्स केस में फंसी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर के खिलाफ करणी सेना ने फिर हमला बोल दिया है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कहा कि हमें बड़ा दुःख है कि पद्मावत फिल्म में माँ पद्मिनी का रोल एक नशेड़ी गंजेड़ी औरत ने किया था। करणी सेना पहले इसीलिये इस फिल्म पर आवाज उठा रही थी। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण नशा करके जेएनयू में टुकड़े गैंग के पास गईं थीं।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रानी पद्मिनी ने एक इतिहास रचा और दीपिका पादुकोण जैसी नशेड़ी गंजेड़ी ने उनका इतिहास नष्ट करने का प्रयास किया। अम्मू ने कहा कि बॉलीवुड में नशे का जो खेप आ रहा है उससे देश की युवा पीढ़ियां बर्बाद हो रहीं है। ये नशा करके देश के सवा सौ करोड़ लोगों को भ्रमित करते हैं ऐसे लोगों का हम मुँह काला करेंगे। उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण ने देश की जनता का दिल दुखाया है इसलिए वो अब करनी सेना की बात सुन लें वरना करणी सेना को समझाना आता है।
Post A Comment:
0 comments: