नई दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री कंगना रानौत की बयानबाजी के बाद शिव सेना नेता संजय राउत से तीखी नोकझोंक के बाद कंगना को धमकियां मिलने लगीं थी जिसके बाद उनके पिता ने सुरक्षा की गुहार लगाईं थी। अब गृह मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश सरकार की सिफ़ारिश पर कंगना रनौत को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी है। सूत्रों की मानें CRPF को कंगना की सुरक्षा का जिम्मा दिया जा सकता है।
हाल में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने कंगना रानौत के प्रति गुस्सा दिखाते हुए उनके पोस्टर पर जूते चप्पल बरसाए थे। उन्हें धमकियां मिल रहीं थीं जिसके बाद उन्होंने कहा था कि मैं 9 सितम्बर को मुंबई आ रही हूँ।
इसके बाद कंगना के पिता ने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से कंगना के लिए सुरक्षा के लिए लिखित मांग की थी।
Post A Comment:
0 comments: