फरीदाबाद -नगर निगम अपने दायरे का विस्तार कर रहा है। 26 गांव क्षेत्र में और जोड़े जा रहे हैं लेकिन ग्रामीण राजी नहीं हैं। नगर निगम पर सवाल उठा रहे हैं जिनका कहना है कि नगर निगम क्षेत्र के तमाम क्षेत्र नरक से बदतर हैं ऐसे में अगर गांव भी निगम क्षेत्र में शामिल कर लिए जाएंगे तो ग्रामीणों की हालत भी खस्ता हो जाएगी।
नगर निगम की बात करें तो वार्ड पांच जीवन नगर के लोग काफी दुखी हैं जिनका कहना है किया ढाई महीने से ये सड़क ऐसी ही है जहां सीवर का बदबूदार पानी भरा हुआ है।
लोगों का कहना है कि कई महीने कोरोना के कारण वहाँ की दुकानें बंद रहीं और जब दुकानें खुलने का आदेश आया तो इस जहरीले पानी के कारण कोई उनकी दुकानों पर नहीं आता। लोगों का कहना है कि उनकी हालत बहुत खराब है। स्थानीय पार्षद से शिकायत की गई तो वो भी कुछ नहीं कर पा रही हैं। घर चलाना मुश्किल हो गया है और इस जहरीले पानी से लोग बीमार भी होने लगे हैं। आने वाले दिनों में इसी पानी से कोई महामारी और फ़ैल सकती है।
Post A Comment:
0 comments: